भूषण कुमार/दलसिंहसराय

समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के मधैपुर गाँव के एक दरवाजे पर लगी बाइक को गुरूवार की देर रात चोरो ने गायब कर दिया। बताया जाता हैं की मधैपुर गाँव के राम प्रवेश राय के घर के दरबाजे पर से चोरो ने उनकी बाईक चुरा कर फरार हो गया । चोरी गयी बाइक का नम्बर हीरो ग्लैमर निबंधन संख्या बीआर 33 टी 3250 हैं। इस संबंध में बाईकधारी ने स्थानीय थाने में बाईक चोरी को लेकर अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
Share To:

Post A Comment: