मुकेश कुमार
पूर्वी चंपारण(बिहार):- रामगढ़वा प्रखंड के प्रागण में मत्यस्यजीवी का चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुआ,जिसमें तीन बुथ केन्द्र बनायी गयी थी।मतदाता किड़कड़ाती धुप में मतदान किये,चुनाव पद पर अध्यक्ष,सचिव व सदस्य की वोट डाली गयी।मत्स्यजीवी आर ओ सह् प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताये कि मत्स्यजीवी मतदान शांती पूर्ण रही,कही से किसी प्रकार की सिकायत नही मिली है,इसमें बुथ केन्द्र संख्या 1 से 68%और 1 क से 73% और 1 ख से 77% मतदान हुआ।इस चुनाव में नोडल पदाधिकारी-प्रकाश कुमार,एआर ओ पदाधिकारी-राजीव कुमार,मजिस्ट्रेड पदाधिकारी सीओ-रविन्द्र कुमार,सुरक्षा पदाधिकारी के रूप में थानाध्यक्ष-राजेश कुमार और सभी एस.आई पुलिस व सैप जवान के साथ और सहयोग से शांती पूर्ण मतदान करा लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही समय में परिणाम भी घोसित कर दिए जायेगे फ़िलहाल गिनती जारी है पल-पल की खबर पाने के लिए बने रहे SBN न्यूज़ के साथ रामगढ़वा से मुकेश कुमार के साथ
Share To:
Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post A Comment: