कलर्स का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है. हर बार की तरह इस बार भी ये शो एक नई थीम के साथ आ रहा है. इस बार पड़ोसी की थीम पर आ रहे इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर रोज नए नाम सामने आ रहे हैं.

अब खबर आई है कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. कहा जा रहा है कि रानी भी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं और उन्होंने शो को हां कह दिया है.

बता दें कि रानी भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी में भी काम कर चुकीं हैं. उन्होंने बताया कि सलमान से उनकी पहली मुलाकात सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी. तब सलमान ने उन्हें देखकर कहा था कि 'इन्हें तो मैं जानता हूं, मैंने इनके पोस्टर देखे हैं'.

स्कूल में दसवीं की पढ़ाई के दौरान अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली रानी माधुरी दीक्षित की बड़ी फैन हैं.


Share To:

Post A Comment: