बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया है. लेकिन रिलीज होने के बाद से ही ये ट्रेलर काफी विवादों में आ गया. दरअसल ट्रेलर में #Metoo के आरोपों में फंस चुके आलोकनाथ भी नज़र आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अजय देवगन को काफी ट्रोल किया गया वहीं इस मामले में तनुश्री ने भी फिल्म निर्माताओं से नाराज़गी जाहिर की थी. लेकिन अब तनुश्री की बहन इशिता दत्ता ने अजय देवगन का समर्थन किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान इशिता ने कहा कि मुझे पता है कि इससे मैं एक अजीब स्थिति में आ सकती हूं, लेकिन जो सही है वह सही है, तनुश्री सही का साथ दे रही हैं, लेकिन अजय देवगन के साथ मेरे रिश्ते अलग हैं. इशिता ने कहा कि अजय इस चीज के लिए अकेले जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म मेकर्स भी काफी मुश्किल में होंगे वे भी इसमें कुछ नहीं कर पा रहे होंगे.
दरअसल, अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' में मीटू के आरोपों में फंसे अभिनेता आलोक नाथ दिखाई दिए. जिसे लेकर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भड़क गई. फिल्म के ट्रेलर में आलोक नाथ को देखकर सोशल मीडिया पर पहले ही कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था. जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने 'दे दे प्यार दे' के मेकर्स पर जमकर हमला बोला.
Post A Comment: