बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुरवीन चावला हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. उनकी बेटी की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब थे. वहीं फैंस के लिए अब सुरवीन अपनी बच्ची को लेकर मीडिया के सामने आ गई हैं. सुरवीन हाल ही में अस्पताल से बाहर निकलीं तो अपनी बच्ची को साथ में लेकर मीडिया के सामने आईं. बेटी को हाथ में लिए सुरवीन अपनी पति के साथ नजर आईं. हालांकि बच्ची का चेहरा सुरवीन ने अभी तक नहीं दिखाया है. इससे पहले उन्होंने बच्ची के नन्हे पैरों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

सुरवीन ने अपनी बेटी का नाम 'ईवा' रखा है. हाल ही में सुरवीन की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वो बेटी को हाथ में लिए पति के साथ अस्पताल से बाहर निकल रही हैं. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन किया. नई मां सुरवीन सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं. सुरवीन तीन दिन पहले ही मां बनी हैं और उनके चेहरे पर बेटी के आने की खुशी साफ झलक रही है.
Share To:

Post A Comment: