देश को ऑस्कर दिला कर देश का मान बढ़ाने वाली हापुड़ की बेटियां एक बार फिर बनाने जा रही है डॉक्यूमेंट्री
Report by Aadil siddique
#sumanoscar #oscarsneha #oscarup #hapuroscar

उत्तर प्रदेश जनपद के हापुड़ के गांव काठी खेड़ा की बेटियां सुमन और स्नेहा एक बार फिर महिला शिक्षा के ऊपर एक शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रही हैं  

जैसा कि हमें पता है सुमन और स्नेहा की कड़ी मेहनत की वजह से ऑस्कर विजेता बनी 
और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया 
अब सुमन और स्नेहा आगे भी एक डॉक्यूमेंट्री बनाएंगी
जिसके अंदर यह महिला शिक्षा को लेकर जागरूकता का काम इंडियन शॉर्ट फिल्म काम करेगी

आज गांव मुबारकपुर में बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए करप्शन फ्री इंडिया टीम के सदस्यों ने गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया 

जिसमें मुख्य अतिथि ऑस्कर विजेता सुमन जी स्नेहा जी व भाजपा से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीलम जी रही
सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और जीवन में  कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया
इस मौके पर गांव के सभी युवा साथी मौजूद रहे
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जो डॉक्यूमेंट्री गांव में बनाई जा रही है उसकी भी समस्त टीम मौके पर मौजूद रहे और यह कार्यक्रम डॉक्यूमेंट्री का भी हिस्सा होगा

Share To:

Post A Comment: