देश में चुनाव का माहौल है और ऐसे में हाल ही में सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से छाई रहीं. हालांकि इस बारे में सपन आने एक बयान के जरिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की बात को ख़ारिज कर दिया था. लेकिन ऐसा भी देखा गया कि कांग्रेस ने काफी कोशिशें की कि सपना पार्टी ज्वाइन कर लें. इन्हीं सब बातों के बीच सबसे ज्यादा अफवाह इस बात की उठी कि सपना चौधरी ने पार्टी ज्वाइन करने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. जिसके चलते सपना चौधरी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की एक तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी.

खबरें थीं कि सपना चौधरी ने कांग्रेस के सामने एक बड़ी शर्त रखी है. खबरों की मानें तो सपना का कहना था कि अगर कांग्रेस उन्‍हें चुनाव लड़वाती है तो ही वे पार्टी ज्‍वाइन करेंगी. हालांकि कि इन अटकलों के बीच ऐसा भी माना जा रहा था कि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा लोकसभा सीट से उतार सकती है. खैर अभी तक ये सब खबरें सिर्फ अफवाह ही साबित हुईं हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 करीब हैं ऐसे में पूरा देश चुनावी माहौल में डूबा नजर आ रहा है. एंटरटेमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. ऐसा नहीं है कि इस चुनावी दौर में सिर्फ सपना चौधरी का नाम सामने आया बल्कि हाल ही में कई सेलेब्रिटीज के राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने की अफवाहें उड़ चुकी हैं जिनमें सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक शामिल हैं.

बता दें कि हरयाणवी डांसर सपना चौधरी, रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 11' में आने के बाद सुपरस्टार बन गई हैं. हरियाणा के अलावा उनकी सपना की यूपी और बिहार में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. सपना चौधरी अपने सोशल एकाउंट पर भी राजनीति से जुड़े पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. जिसके चलता ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वो लोक सभा के चुनाव में अपनी दावेदारी दे सकती हैं.
Share To:

Post A Comment: