MBBS का छात्र बना शातिर लुटेरा
हापुड़ – Up जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने Upsidc इलाके से चैकिंग के दौरान मिर्ची गैंग के 25- 25 हजार के दो इनामी सहित चार लुटेरों को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार किया है जबकि चार बदमाश फरार हो गए हैं। पकड़े गए 2 बदमाशों दीपक,मनीष पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। इनके साथ पकड़े गए राहुल व सुमित भी इसी गैंग के शातिर लुटेरे हैं।
पकड़े गए 4 बदमाश मिर्ची गैंग के सदस्य है जो कि धौलाना छेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गए इन बदमाशों में राहुल ने MBBS का नीट एग्जाम भी clear किया है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। लुटेरों ने 24-04-2019 में गजरौला पम्प पर भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।
वहीं gzb के गोविंगपुराम में पतंजलि स्टोर पर लूट व नोएडा के सूरजपुर में atm काट कर लूट
जैसी दर्जनों संगीन घटनाओं को कबूला है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चार तमंचे ,कारतूस, नोएडा से लूटी हुई Brezza car, के 10500 रुपये, कई नम्बर प्लेट बरामद की है। वहीं पुलिस इन बदमाशों के फरार साथियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
Post A Comment: